मीरगंज : पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह हत्याकांड में सोमवार को पुलिस दबिश के कारण मुखियापुत्र कौशल कुमार सिंह ने सरेंडर कर दिया. मुख्य आरोपित के सरेंडर किये जाने के बाद मीरगंज पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस के लिए अब हत्याकांड में फरार अन्य अज्ञात अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करना चुनौती होगा. अज्ञात हमलावर कौन थे, इसका सुराग अबतक नहीं मिल सका है.
Advertisement
मुखियापुत्र ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में किया सरेंडर
मीरगंज : पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह हत्याकांड में सोमवार को पुलिस दबिश के कारण मुखियापुत्र कौशल कुमार सिंह ने सरेंडर कर दिया. मुख्य आरोपित के सरेंडर किये जाने के बाद मीरगंज पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस के लिए अब हत्याकांड में फरार अन्य अज्ञात अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करना […]
नये थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एसआइटी का नेतृत्व कर रहे हथुआ के एएसपी अशोक कुमार चौधरी इस मामले की जांच कर रहे हैं. एसआइटी की मानें तो अबतक संदिग्ध अपराधियों के 13 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है.
पुलिस की छापेमारी का नतीजा था कि आरोपित ने गिरफ्तारी के डर से सरेंडर कर दिया. उधर, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह के परिजनों ने हत्या में संलिप्त सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है.
वारंट के लिए लगी थी पुलिस
पुलिस ने मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ से जाल बिछा दिया था. कांड की जांच कर रहे आइओ की ओर से कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी भी दे दी गयी थी जिसके बाद आरोपित पर दबाव बना और उसने अपर मुख्य न्यायिक पदाधिकारी-16 के कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
12 जनवरी को हुई थी हत्या
पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की 12 जनवरी को मीरगंज के जिगना स्थित कार के वर्कशॉप पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी अल्का देवी ने मटिहानी माधो के मुखियापुत्र कौशल कुमार सिंह और चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement