21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश : हथुआ खादी भंडार का भवन तोड़वाने पर मैनेजर से जवाब-तलब

हथुआ : गोपाल मंदिर स्थित खादी भंडार की संपत्ति पर कब्जा जमाने की नीयत से मैनेजर के द्वारा बगैर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ से अनुमति लिये भवन को तोड़ने के मामले में प्रबंधक से जवाब तलब किया गया है. संघ के मंत्री अनुज कुमार सिंह ने 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. मंत्री ने […]

हथुआ : गोपाल मंदिर स्थित खादी भंडार की संपत्ति पर कब्जा जमाने की नीयत से मैनेजर के द्वारा बगैर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ से अनुमति लिये भवन को तोड़ने के मामले में प्रबंधक से जवाब तलब किया गया है. संघ के मंत्री अनुज कुमार सिंह ने 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. मंत्री ने पूछा है कि बगैर प्रधान कार्यालय से अनुमति लिये कैसे भवन को तोड़वा दिया गया.

भवन तोड़वाने की सूचना पर जब अध्यक्ष सुदर्शन चौबे, मंत्री अनुज कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष विपिन बिहारी राय,भोला प्रसाद समेत कार्यकर्ता पहुंचे तो उनके साथ दुरव्यवहार किया गया. यहां तक कि अपराधी से धमकी भी दिलायी गयी.
इससे आसपास के ग्रामीणों भी आपके विरुद्ध आक्रोशित हो उठे. प्रबंधक सत्येंद्र नारायण मिश्र से पूछा गया कि आप अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में संस्था की संपत्ति पर कब्जा जमाने की नियत से संस्था की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं.
नोटिस लेकर जब सोमवार की दोपहर वरीय व्यवस्थापक विपिन बिहारी राय गये तो हथुआ के प्रबंधक द्वारा लेने से इन्कार कर दिया गया. उसके बाद नोटिस की प्रति को भंडार पर चश्पाया गया है, जिसमें अगर ससमय जवाब नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. उधर, मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि नोटिस के जवाब का इंतजार किया जा रहा. जवाब आने के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.
हथुआ खादी भंडार को तोड़कर कब्जा करने की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो वे आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माण कार्य को रोकना पड़ा था. ग्रामीण अब दोषी प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है. दुकान सोमवार को बंद रही. उधर मंत्री ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद ही भंडार की दुकान खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें