13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई : गैंगस्टर व पूर्व मुखिया की हत्या के बाद हटाये गये मीरगंज के थानेदार

मीरगंज : मीरगंज में दिनदहाड़े हुए सीवान के गैंगस्टर राजकुमार शर्मा व पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की हत्या के बाद थानेदार पर गाज गिर गयी. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को थानेदार मुकेश कुमार पर कार्रवाई करते हुए अपने कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. अब यहां के थाने की […]

मीरगंज : मीरगंज में दिनदहाड़े हुए सीवान के गैंगस्टर राजकुमार शर्मा व पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की हत्या के बाद थानेदार पर गाज गिर गयी. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को थानेदार मुकेश कुमार पर कार्रवाई करते हुए अपने कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है.

अब यहां के थाने की कमान नगर थाने में पदस्थापित जेएसआइ शशिरंजन कुमार को कमान सौंपी गयी है. नये थानाध्यक्ष को दोनों चर्चित हत्याकांडों का खुलासा करना चुनौती साबित होगा. गुरुवार को शशिरंजन कुमार ने थाने में योगदान करने के बाद हत्याकांड की जांच शुरू कर दी. उधर, मीरगंज के थानेदार को हटाये जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.
पुलिस ने तीन लोगों को उठाया
पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों में शहर के युवक भी शामिल हैं, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में गोपनीय तरीके से जांच व कार्रवाई चल रही है.
पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह को बीते 12 जनवरी को मीरगंज के जिगना स्थित कार के वर्कशॉप पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है. वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी अल्का देवी ने मटिहानी माधो के मुखियापुत्र कौशल कुमार सिंह और चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
11 को हुई थी सीवान के गैंगस्टर की हत्या : सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के रामपुर विशुनपुर निवासी विश्वनाथ शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा की हत्या बीते 11 जनवरी को मीरगंज थाने के हथुआ रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर गोली मारकर कर दी गयी. हत्या को अंजाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया था. इस मामले में मीरगंज थाने में मृतक के भाई दिलीप शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
राजकुमार शर्मा पर हत्या सहित 27 आपराधिक मामले दर्ज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें