17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि योजनाओं का प्रसार करें अधिकारी

हथुआ : हथुआ अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उद्घाटन अनुमंडल परिसर के उद्यान नर्सरी में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. किसानों ने कृषि यंत्रों की जानकारी ली, साथ ही आधुनिक कृषि के गुर सीखे. इसके पूर्व मेले का उद्घाटन सूबे के समाज कल्याण मंत्री […]

हथुआ : हथुआ अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उद्घाटन अनुमंडल परिसर के उद्यान नर्सरी में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. किसानों ने कृषि यंत्रों की जानकारी ली, साथ ही आधुनिक कृषि के गुर सीखे.

इसके पूर्व मेले का उद्घाटन सूबे के समाज कल्याण मंत्री सह विधायक रामसेवक सिंह व डीएम अरशद अजीज ने दीप प्रज्वलित कर किया. किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी. उन्होंने संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषकों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए किसानों का आह्वान किया.
मेले में कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन 125 परमिट स्वीकृत किये गये थे. इसको लेकर अनुमंडल के किसानों ने खरीदारी की. यांत्रिकीकरण में रोटरी, मल्चर, वाइंडर, इलेक्ट्रिक पंप सेट, रोटर वेटर सहित छोटे-बड़े यंत्रों की खरीदारी के लिए दुकानें लगायी गयी थीं. मौके पर उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव, डीएओ डाॅ वेदनारायण सिंह, परियोजना निदेशक उपेंद्र मणि त्रिपाठी, अब्दुल वाजिद, बीएओ विनय कुमार सरस, एसएमएस अरविंद कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें