19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दर्जन से अिधक दुकानें हटायी गयीं, आठ दुकानों का सामान जब्त

गोपालगंज : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को नगर पर्षद की जेसीबी अस्पताल रोड में दौड़ी. नप ने तीसरे दिन मेगा अभियान चलाया. नप के अभियान को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही, वहीं कई जगह अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन व अतिक्रमणकारियों के बीच बहस भी हुई. नोक-झोंक के बीच कानून का […]

गोपालगंज : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को नगर पर्षद की जेसीबी अस्पताल रोड में दौड़ी. नप ने तीसरे दिन मेगा अभियान चलाया. नप के अभियान को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही, वहीं कई जगह अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन व अतिक्रमणकारियों के बीच बहस भी हुई. नोक-झोंक के बीच कानून का डंडा चला. शहर में लोगों को अब सहूलियत देने की कोशिश शुरू हो चुकी है.

कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में नप की टीम सुबह 12:30 बजे से आंबेडकर चौक के पास से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. मंगलवार को यह अभियान चिराई घर तक चला. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक दुकानें व गुमटियां हटा दी गयीं, वहीं आठ दुकानों के करकट और सामान नप ने जब्त भी कर लिये.
अभियान के तहत कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वत: हटा लीं, वहीं कुछ दुकानों के करकट और सजावट सहित साइन बोर्ड जेसीबी से तोड़ दिये गये. सड़क किनारे बाइक व चारपहिया लगाने वाले भी अभियान देख अपने-अपने वाहन लेकर भाग चले. अभियान में नप के इओ सुनील कुमार, सीओ विजय कुमार सिंह, सिटी मैनेजर नरोत्तम सम्राज्य सहित पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे.
क्या कहता है नगर पर्षद
अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला है. तीन दर्जन से अधिक दुकानें हटायी गयी हैं. कुछ दुकानों का सामान भी जब्त किया गया है. यह अभियान लगातार अभी जारी रहेगा.
सुनील कुमार, इओ, नप, गोपालगंज
सड़क दिखने लगी चौड़ी, जाम से भी तत्काल मिली मुक्ति
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद पहली दफा अस्पताल रोड चौड़ा दिखने लगा है, वहीं राहगीरों के साथ सड़क को भी राहत मिली है. अतिक्रमण हटाने के बाद आंबेडकर चौक पर बसों का खड़ा होना बंद हो गया है.
इधर नप अब तक तीन दिन अभियान चला चुका है. पहले दिन अभियान जादोपुर रोड में चला, लेकिन एक दिन बाद जादोपुर रोड अपनी पूर्व की स्थिति में आ गया है. अब देखना ये है कि सबसे व्यस्ततम अस्पताल रोड में अभियान का असर कब तक रहता है. फिलहाल अस्पताल रोड में जाम से मुक्ति मिल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें