गोपालगंज : पिछले 20 वर्षों से बदहाल नवादा-फुलवरिया पथ को चकाचक करने का कार्य पथ निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है. सड़क निर्माण के लिए एजेंसी ने अब मेटेरियल व अन्य सामग्री की ढुलाई पहले की कर ली है. इसके निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने पांच करोड़ 27 लाख रुपये जारी किये हैं.
Advertisement
नवादा-फुलवरिया पथ पर निर्माण कार्य शुरू
गोपालगंज : पिछले 20 वर्षों से बदहाल नवादा-फुलवरिया पथ को चकाचक करने का कार्य पथ निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है. सड़क निर्माण के लिए एजेंसी ने अब मेटेरियल व अन्य सामग्री की ढुलाई पहले की कर ली है. इसके निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने पांच करोड़ 27 लाख रुपये जारी किये […]
ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 3.03 मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जायेगी. पहले यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग एक के अधीन था. इस कारण पिछले बीस साल में इसकी मरम्मत का का काम नहीं कराया गया था, जिससे सड़क काफी जर्जर हो गयी थी. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर थी कि आसपास के गांवों के ग्रामीणों को आवागमन के लिए दूसरे रास्ते का सहयोग लेना पड़ता था.
मांझागढ़ प्रखंड व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली नवादा-फुलवरिया ढाई किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण पांच वर्षों से लगातार आंदोलन कर रहे थे. पिछले दिनों ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया था.
इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने कार्ययोजना बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा था. विभाग ने भी इसे गंभरता से लेते हुए पहले सड़क निर्माण की मंजूरी दी. उसके बाद टेंडर निकाला गया, अब सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
सड़क निर्माण हो जाने के बाद 20 गांवों के करीब 90 हजार ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल जायेगी. इन गांवों में नवादा, बभनौली, चंदनटोला, फुलवरिया, भटवलिया, सुभानी टोला, कहला, माड़नपुर, मिलकाना, कमालपुर, पिपरा, इमिलिया आदि शामिल हैं. सड़क के जर्जर रहने से इन गांवों के ग्रामीण करीब तीन किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाने-आने को मजबूर थे.
बंधौली-पकहा का भी कार्य शीघ्र
ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में स्थानांतरित हुई बैकुंठपुर के बंधौली-पकहा सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा. जानकारी के अनुसार साढ़े सात किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण को लेकर विभाग ने मुख्यालय को कार्ययोजना तैयार कर भेज दी है.
मंजूरी मिलने के बाद इस सड़क के भी निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अब शुरू हो गयी है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण जनवरी में शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement