गोपालगंज : जिले में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का नया लाइसेंस देने की कवायद शुरू हो गयी है. ऐसे तो गोपालगंज और हथुआ अनुमंडलों की रिक्त 262 राशन दुकानों का लाइसेंस देने की प्रक्रिया नवंबर, 2018 में शुरू की गयी थी, तब से आवेदक इंतजार कर रहे थे. आवेदकों की राशन दुकान के लाइसेंस की उम्मीद टूटने लगी थी.
Advertisement
डीलर लाइसेंस की मेधा सूची प्रकाशित आपत्ति 30 तक
गोपालगंज : जिले में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का नया लाइसेंस देने की कवायद शुरू हो गयी है. ऐसे तो गोपालगंज और हथुआ अनुमंडलों की रिक्त 262 राशन दुकानों का लाइसेंस देने की प्रक्रिया नवंबर, 2018 में शुरू की गयी थी, तब से आवेदक इंतजार कर रहे थे. आवेदकों की राशन दुकान के लाइसेंस की […]
इस बीच जिला पदाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर मंगलवार को लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं की मेधा सूची का प्रकाशन अनुमंडल और प्रखंड कार्यालयों पर कर दिया गया. प्रकाशित मेधा सूची पर आगामी 30 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज की जायेगी. प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद जिलास्तरीय चयन समिति के द्वारा चयनित आवेदकों के बीच लाइसेंस का वितरण किया जायेगा.
भाइयों के साथ मारपीट
गोपालगंज. शहर के हजियापुर में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने राजेश दीप को मारपीट कर घायल कर दिया. भाई को बचाने गये राकेश दीप को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर गांव के ही सिपु ठाकुर व अंशु कुमार को अभियुक्त बनाया.
नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच – पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement