13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोईनी गोदाम के एजीएम को डीएम की फटकार

गोपालगंज : आपूर्ति विभाग की समीक्षा डीएम अरशद अजीज ने मंगलवार को की. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री सुधांशु कुमार तिवारी ने कहा कि हुजूर! कोईनी गोदाम से तौल में राशन कम दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत सिधवलिया के डीलर सीताराम सिंह ने की है. इसकी […]

गोपालगंज : आपूर्ति विभाग की समीक्षा डीएम अरशद अजीज ने मंगलवार को की. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री सुधांशु कुमार तिवारी ने कहा कि हुजूर! कोईनी गोदाम से तौल में राशन कम दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत सिधवलिया के डीलर सीताराम सिंह ने की है.

इसकी जानकारी मिलते ही डीएम ने कोईनी गोदाम के एजीएम को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि डीलर वजन कराकर ही राशन प्राप्त करें. राशन के उठाव व वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
समय से राशन का उठाव करें और पॉश मशीन के माध्यम से वितरण करें. अगर मशीन से वितरण में कोई परेशानी होती है, तो प्रखंड समन्वयक से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि नये कार्डधारियों को जोड़ा जाये और उन्हें राशन भी मुहैया कराया जाये. वहीं अंत्योदय के लाभुकों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाये, जिससे उन्हें राशन मुहैया कराया जा सके.
इस दौरान डीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को राशन दुकानों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सज्जन आर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार महतो, अमरनाथ झा, डॉ उमेश नारायण पर्वत, पंकज कुमार शक्तिधर, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें