बरौली : अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में थाना चौक पर गुरुवार को नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना सभा में नेताओं ने सरकार को खूब कोसा. बिहार प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष संगीता सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया. साथ ही सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार एवं लोक शिकायत पर भी सवाल उठाये.
Advertisement
मांगों को लेकर धरना देकर कांग्रेसियों ने उठायी आवाज
बरौली : अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में थाना चौक पर गुरुवार को नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना सभा में नेताओं ने सरकार को खूब कोसा. बिहार प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष संगीता सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया. […]
वहीं प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी ने गंडकी व धमई नदी के प्रवाह को जबरन रोक देने का आरोप सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि देवापुर में मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है और वहीं देवापुर में ही धमई तथा गंडकी नदी के मुहाने को बंद कर इस योजना की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.
धरने में बरौली को अनुमंडल बनाने, रेफरल अस्पताल का शीघ्र निर्माण कराने, बरौली में डिग्री कॉलेज स्थापित कराने, धमई एवं गंडकी नदियों की पर्यावरणीय प्रवाह सुनिश्चित करना, बरौली क्लब एवं पुस्तकालय को पुनर्जीवित कराना, हर घर नल का जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में हो रही लूट को रोकने तथा सामाजिक-सुरक्षा के लाभुकों को समय से पेंशन का भुगतान करने की मांग कार्यकर्ताओं ने उठायी. मौके पर खेदारू चौधरी, महंत चौधरी, अशोक उपाध्याय, अनिल कुमार, गोगा सिंह, अब्दुल मन्नान, योगेंद्र पंडित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement