हथुआ : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय कैश मोबाइल प्रशिक्षण का समापन किया गया. सरकार के आदेश के आलोक में आईसीडीएस के कैश के तहत मोबाइल से ऑनलाइन सर्वेक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
सेविकाओं को आइसीडीएस कैश का प्रशिक्षण
हथुआ : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय कैश मोबाइल प्रशिक्षण का समापन किया गया. सरकार के आदेश के आलोक में आईसीडीएस के कैश के तहत मोबाइल से ऑनलाइन सर्वेक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 11 रजिस्टर के बदले एक रजिस्टर भंडार पंजी के […]
इस प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 11 रजिस्टर के बदले एक रजिस्टर भंडार पंजी के रूप में रखना अनिवार्य होगा. प्रखंड के 268 सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में गृह भ्रमण कार्य, गर्भअवस्था पंजीकरण, ग्रोथ चार्ट समेत सेविकाओं द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यो को मोबाइल पर कैसे अपलोड करें. इस संबंध में ट्रेनिंग दी गयी.
सीडीपीओ सुनैना कुमारी एवं पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अगला प्रशिक्षण 20 से 22 तथा 30 से 31 दिसंबर तक सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. अंतिम प्रशिक्षण 19 से 11 जनवरी को दी जायेगी. प्रशिक्षण के लिए प्रखंड के सात पर्यवेक्षिका तथा 13 सेविकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग के लिए लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement