गोपालगंज : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की रियल टाइम मॉनीटरिंग होगी. विभाग पोषण अभियान के तहत कैश सिस्टम लागू करेगा. शुक्रवार से मोबाइल में कॉफिग्रेशन का काम शुरू हो जायेगा. तीन चरणों में मोबाइल कॉफिग्रेशन का काम होगा. शहर के एक होटल में पहले दिन बैकुंठपुर, बरौली, भोरे व गोपालगंज की सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को बुलाया गया है.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी रियल टाइम मॉनीटरिंग
गोपालगंज : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की रियल टाइम मॉनीटरिंग होगी. विभाग पोषण अभियान के तहत कैश सिस्टम लागू करेगा. शुक्रवार से मोबाइल में कॉफिग्रेशन का काम शुरू हो जायेगा. तीन चरणों में मोबाइल कॉफिग्रेशन का काम होगा. शहर के एक होटल में पहले दिन बैकुंठपुर, बरौली, भोरे व गोपालगंज की सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को बुलाया […]
दूसरे दिन यानी 23 नवंबर को हथुआ, कटेया, कुचायकोट, मांझा व पंचदेवरी तथा अंतिम दिन 24 नवंबर को फुलवरिया, सिधवलिया, थावे, उचकागांव व विजयीपुर प्रखंड के कर्मियों को बुलाया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की ओर से जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि मोबाइल में कॉफिग्रेशन के बाद 25 से 30 नवंबर तक पर्यवेक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण लेने के बाद पर्यवेक्षिका अपने-अपने प्रखंडों में सेविकाओं को इन्फॉरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी रियल टाइम मॉनीटरिंग (आइसीटीआरएम) के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रखंडों में सेविकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सेक्टर में बांटा गया है. मोबाइल मिलने के बाद सेविकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों की 11 रजिस्टर की प्रवृष्टियों को एप में भरेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement