गोपालगंज : बिजली कंपनी के अधिकारी ने छह माह से बिल की राशि नहीं जमा करनेवाले 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस भेजा है. नोटिस के माध्यम से कंपनी के अधिकारी इन सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि जमा करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए कनेक्शन काटने की बात कही है. नोटिस का वितरण ग्रामीण फ्रेंचाइजियों के माध्यम से कराया जा रहा है. उधर, जिन क्षेत्रों में नोटिस का वितरण पूरा कर लिया गया है
Advertisement
छह माह से बिल जमा नहीं करनेवाले 50 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस
गोपालगंज : बिजली कंपनी के अधिकारी ने छह माह से बिल की राशि नहीं जमा करनेवाले 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस भेजा है. नोटिस के माध्यम से कंपनी के अधिकारी इन सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि जमा करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए कनेक्शन काटने की बात कही है. […]
वहां कंपनी के अधिकारी व कर्मी बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी कर रहे हैं.
चारों अवर प्रमंडल बरौली, कुचायकोट, गोपालगंज व मीरगंज में अब तक चार सौ अधिक ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा चुका है.
उल्लेखनीय हो कि जिले में बिजली की खपत ज्यादा व राजस्व वसूली में आयी कमी को लेकर कंपनी परेशान है. ऐसे में अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनायी गयी है.
रेगुलर भुगतान पर मिलेगी छूट भी
उपभोक्ता अगर ससमय बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें कंपनी की तरफ से विशेष छूट दी जा रही है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार रेगुलर बिजली बिल भुगतान करने पर उपभोक्ता के घर की बिजली भी नहीं कटेगी व ज्यादा राशि होने का बोझ भी नहीं रहेगा. उपभोक्ता अपनी पंचायत में ही बिजली बिल के वितरण कर रहे ग्रामीण फ्रेंचाइजी, अवर प्रमंडल कार्यालय राजस्व संग्रहण के काउंटर या ऑनलाइन ससमय बिल भुगतान कर भी छूट का लाभ ले सकते हैं. उधर, जल्द-से-जल्द बिजली बिल का वितरण करने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीण फ्रेंचाइजियों को सख्त निर्देश दिया है.
14 करोड़ राजस्व वसूली का है लक्ष्य
नवंबर महीने में कंपनी ने जिले को 14 करोड़ राजस्व वसूली लक्ष्य दिया है. इनमें गोपालगंज अवर प्रमंडल को तीन करोड़ 50 लाख, मीरगंज अवर प्रमंडल को तीन करोड़ 50 लाख, कुचायकोट अवर प्रमंडल को चार करोड़ व बरौली अवर प्रमंडल को तीन करोड़ राजस्व वसूली शामिल हैं. ऐसे में राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी गयी
बिल मिलने के बावजूद भुगतान नहीं करनेवाले 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी गयी है. नोटिस के बावजूद अगर उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो कनेक्शन काट दिया जायेगा.
अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता आपूर्ति, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement