फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर हथुआ शाखा नहर पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें से 135 पैकेट देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से ही बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के तरउचक गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मनु कुमार सिंह तथा प्रयाग समायल गांव निवासी हरिकिशन राम के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है. दोनों तस्कर शराब की खेप लेकर स्थानीय बाजार में खपाने की फिराक में थे. पुलिस ने बरामद बाइक को जब्त करते हुए दोनों आरोपितों एवं बाइक मालिक के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. शनिवार को दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

