गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप से कसेया से पटना जा रही शराब भरी स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर गया जिले के विष्णुपथ थाने के मंगला गौरी गांव के धीरज कुमार व अलीपुर थाने के रूपसपुर गांव के रवि कुमार हैं.
BREAKING NEWS
पटना जा रही शराब भरी स्काॅर्पियो के साथ गया के दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप से कसेया से पटना जा रही शराब भरी स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर गया जिले के विष्णुपथ थाने के मंगला गौरी गांव के धीरज कुमार व अलीपुर थाने के रूपसपुर गांव […]
दोनों को जेल भेज दिया गया. उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेकपोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है. पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 पर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
इसी दौरान टीम के सदस्यों को यूपी की तरफ से एक स्काॅर्पियो आते दिखाई दी. पुलिस ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने और तेज कर दिया. पुलिस ने चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया. जांच में 41 कार्टन में रखी 1860 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पकड़े गये तस्करों ने बताया कि शराब की डिलिवरी पटना के रामकृष्णानगर में करनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement