बरौली : प्रखंड के सभी 286 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने रविवार को प्रखंड परिसर में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरा. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ तथा भारतीय मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष नजमा खातून ने की. सेविकाओं ने कहा कि जिले के 13 प्रखंडों में बच्चों को सोयाबीन दिया जा रहा है, केवल बरौली में ही अंडा दिया जा रहा है. एनजीओ की गाड़ी पंचायत में केवल एक जगह अंडा गिरा कर चली जाती है, जिसे केंद्र तक ले जाने में सेविकाओं के पसीने छूट जाते हैं.
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भरा हुंकार
बरौली : प्रखंड के सभी 286 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने रविवार को प्रखंड परिसर में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरा. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ तथा भारतीय मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष नजमा खातून ने की. सेविकाओं ने कहा कि जिले के 13 प्रखंडों में बच्चों को सोयाबीन दिया […]
यहां भी अंडा की सप्लाइ बंद की जाये तथा अन्य प्रखंडों की तरह सोयाबीन की सप्लाइ करायी जाये. सेविकाओं ने आरोप लगाया कि प्रति माह दूध के लिए 864 रुपये विभाग काट रहा है, जबकि दूध की सप्लाइ अब तक नहीं हो पा रही है. वहीं अन्नप्रासन के लिए प्रतिमाह की 19 तारीख को समय निर्धारित किया गया है, जबकि अन्नप्रासन योजना के लिए मार्च 2016 से ही राशि बंद है.
सेविकाओं की ड्रेस राशि भी 2016 से नहीं मिली है. सेविकाओं ने बैठक में विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की तथा निर्णय लिया कि उक्त सभी बिंदुओं पर लिखित आवेदन सीडीपीओ को देकर अपनी मांगें रखेंगी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रेणु देवी, अनीता कुमारी, शहनाज खातून, पूनम कुमारी, मीरा कुमारी, अनीता कुमारी, शीला देवी, कुंती देवी, बबीता देवी, गीता देवी, इंदिरा मिश्रा, उर्मिला कुंवर आदि थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement