हथुआ : रक्षा मंत्रालय से संचालित हथुआ स्थित सैनिक स्कूल गोपालगंज को सीबीएससी सेकेंडरी में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए पुरस्कृत किया गया है. सत्र 2018-19 में 10वीं में बेहतर प्रदर्शन के लिए देश के 31 सैनिक स्कूलों में दूसरे स्थान पर रहे सैनिक स्कूल गोपालगंज को पुरस्कृत किया गया.
Advertisement
हथुआ सैनिक स्कूल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित
हथुआ : रक्षा मंत्रालय से संचालित हथुआ स्थित सैनिक स्कूल गोपालगंज को सीबीएससी सेकेंडरी में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए पुरस्कृत किया गया है. सत्र 2018-19 में 10वीं में बेहतर प्रदर्शन के लिए देश के 31 सैनिक स्कूलों में दूसरे स्थान पर रहे सैनिक स्कूल गोपालगंज को पुरस्कृत किया गया. राजस्थान के चितौड़गढ़ में रक्षा राज्य […]
राजस्थान के चितौड़गढ़ में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने हथुआ सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल टी चक्रवर्ती को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय परिवार के सदस्यों की कड़ी मेहनत एवं लगन से मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के सैन्य कैडेट की सफलता से सैनिक स्कूल सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है.
सैनिक स्कूल में सत्र 2018-19 में सीबीएसइ 10वीं में 70 कैडेटों में 53 छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. 17 सैन्य छात्रों ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. पुरस्कार मिलने से सैनिक स्कूल में जश्न का माहौल है. उप प्राचार्य डीएस महलावत ने कहा कि सैनिक स्कूल हर क्षेत्र में अपनी सफलता के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.
इसके लिए शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सैन्य छात्र कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य कर रहे हैं. सत्र 2009-10 तथा सत्र 2011-12 में भी सीबीएसइ के वर्ग 10वीं एवं 12वीं में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सैनिक स्कूल को रक्षा राज्य मंत्री श्रेष्ठता प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित कर चुके हैं.
विद्यालय में पढ़ने वाले सैन्य कैडेटों को हमेशा बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षक कड़ी मेहनत से वर्ग संचालन करते हैं. कैडेटों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की हो रही समस्या को तुरंत समाधान किया जाता है. विद्यालय में प्रत्येक वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
कहते हैं प्राचार्य
इस स्कूल को राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों तथा कैडेटों को जाता है, जिनके अथक प्रयास एवं कर्मनिष्ठा से सफलता संभव हुई है.
टी चक्रवर्ती, प्राचार्य, सैनिक स्कूल गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement