बरौली : बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 सोमवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन ने होमगार्ड के जवान को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक जवान की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर चौबे टोला निवासी 56 वर्षीय हरि उपाध्याय के रूप में की गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि होमगार्ड जवान की ड्यूटी बाढ़ को लेकर बतरदेह स्थित सिकटिया बांध पर थी.
Advertisement
अज्ञात वाहन से कुचलकर होमगार्ड के जवान की मौत
बरौली : बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 सोमवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन ने होमगार्ड के जवान को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक जवान की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर चौबे टोला निवासी 56 वर्षीय […]
साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे वाहन ने कुचल दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने एनएच को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे कुचायकोट के थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा, पुलिस अधिकारी अमरेंद्र साह, अरविंद सिंह आदि ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की.
देर शाम तक मामला शांत नहीं हो सका था. वहीं बरौली पुलिस सीओ के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रही थी. पुलिस का कहना था कि सीओ के आने के बाद मुअावजे को लेकर बात होगी, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. उधर, घटना के बाद एनएच जाम किये जाने से वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मौत की खबर पर बेसुध हुए परिजन
होमगार्ड के जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी पति की मौत से बेसुध पड़ी थी. परिजनों के मुताबिक मृतक होमगार्ड के जवान की तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं. तीनों की शादियां हो चुकी हैं.
मिलेगा चार लाख का मुआवजा : प्रशासन की ओर से मृतक होमगार्ड के जवान के परिजन को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी. पुलिस ने परिजनों को मुआवजे को लेकर आश्वासन दिया. उधर, परिजनों का कहना था कि मुआवजे के साथ-साथ आरोपित वाहन चालक के विरुद्ध भी कार्रवाई हो. पुलिस इस मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में देर शाम तक जुटी हुई थी.
चार दिन पहले भी हुई थी होमगार्ड जवान की मौत
बरौली. बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर में एनएच 28 पर दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत की पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व 19 सितंबर को देवापुर में नवादा गांव निवासी होमगार्ड के जवान कमल राम की मौत अज्ञात एंबुलेंस की चपेट में आने से हो गयी. इस हादसे के बाद यह दूसरी घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement