35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस ने होमगार्ड जवान को कुचला

गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित एंबुलेंस ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया. हादसे में होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक जवान की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कमल राम के रूप में की गयी है. हादसे […]

गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित एंबुलेंस ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया. हादसे में होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक जवान की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कमल राम के रूप में की गयी है. हादसे के बाद एबुंलेंस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक बाढ़ के मद्देनजर देवापुर में 11 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया था. घर पास में होने के कारण खाना खाने के लिए साइकिल से कमल राम अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात एंबुलेंस ने कुचल दिया.
हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, पुलिस ने घटना को लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर होमगार्ड के कई जवान सदर अस्पताल में पहुंच गये. होमगार्ड जवानों ने परिजनों से बातचीत करने के बाद जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
परिजनों के मुताबिक मृतक के तीन बेटे हैं, जिसमें आनंद कुमार, चंद्रदीप कुमार, मनु कुमार शामिल हैं. परिजनों के मुताबिक दिसंबर माह में ही होमगार्ड के जवान रिटायर्ड होनेवाले थे. इसी बीच ड्यूटी से घर खाने के लिए आने के दौरान अज्ञात एंबुलेंस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मिलेगा चार लाख का मुआवजा
जिला प्रशासन ने घटना की जांच के बाद कहा कि मामले में मृतक होमगार्ड जवान के आश्रित को चार लाख रुपये को मुआवजा मिलेगा. सीओ ने कहा कि मृतक जवान के आश्रित को यह चेक सौंपा जायेगा. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
परिचालन रहा बाधित
हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया. एनएच पर गिरे के खून के धब्बे से सड़क लाल हो गयी थी. बरौली पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर लोगों की भीड़ जुटी थी, जिसके कारण परिचालन बाधित हुआ. शव को भेजने के बाद परिचालन चालू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें