बरौली : बेलसंड पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत दो बोरिंग लगायी जा रही है. इस बारे में बीडीओ पूजा प्रीतम ने मुखिया राजकुमारी देवी से स्पष्टीकरण भी पूछा है और जवाब देने को 24 घंटे का समय दिया है.
Advertisement
एक ही वार्ड में लगा दी नल जल की दो बोरिंग, स्पष्टीकरण
बरौली : बेलसंड पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत दो बोरिंग लगायी जा रही है. इस बारे में बीडीओ पूजा प्रीतम ने मुखिया राजकुमारी देवी से स्पष्टीकरण भी पूछा है और जवाब देने को 24 घंटे का समय दिया है. बेलसंड पंचायत के कुल 11 वार्डों में से करीब […]
बेलसंड पंचायत के कुल 11 वार्डों में से करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद एक भी वार्ड में नल जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है. किसी वार्ड में एक भी बोरिंग नहीं है और किसी में दो-दो बोरिंग लगायी जा रही है. वार्ड तीन के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव रामाशंकर तिवारी एवं मुखिया के अनुमोदन के बाद वार्ड तीन में पांच सितंबर को बोरिंग लगा दी गयी तथा फाउंडेशन का काम शुरू हो गया.
इसी बीच सप्लायर सुमन चौबे से वार्ड सदस्या के पुत्र द्वारा 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी, जिसका आवेदन बीडीओ को दिया गया. इधर, वार्ड सदस्या पुत्र ने किसी और सप्लायर से साठ-गांठ कर बुधवार को पुनः दूसरी जगह बोरिंग लगवानी शुरू कर दी. हालांकि ग्रामीणों ने विरोध किया और बीडीओ को इस बारे में आवेदन दिया. मुखिया राजकुमारी देवी ने बताया कि जो दूसरी बोरिंग लगायी जा रही है उसके बारे में मैं नहीं जानती हूं. इधर बीडीओ ने कहा कि आवेदन मिला है, बहुत जल्द स्पॉट जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement