21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्तकियों के साथ हथियार लहरानेवाला गिरफ्तार

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में महावीरी अखाड़ा मेला में कानफाड़ू डीजे के साथ नर्तकियों के अश्लील गीत पर हथियार लहरानेवाले युवक को कुचायकोट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, स्टेज पर पिस्तौल और राइफल लहराने वाले दो लोगों की अभी तलाश की जा रही है. इनकी तलाश में […]

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में महावीरी अखाड़ा मेला में कानफाड़ू डीजे के साथ नर्तकियों के अश्लील गीत पर हथियार लहरानेवाले युवक को कुचायकोट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, स्टेज पर पिस्तौल और राइफल लहराने वाले दो लोगों की अभी तलाश की जा रही है.

इनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे में उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सासामुसा बाजार में महावीरी अखाड़ा के दौरान मजिस्ट्रेट से लेकर थानेदार तक तैनात थे. उनके सामने युवाओं के इस राइफल डांस से लोग हैरत में थे. देर शाम तक हथियार लहराने के साथ ठुमका लगाने का दौर चलता रहा. नर्तकियों ने भोजपुरी के गंदे और अश्लील गीतों पर ठुमके लगाती रहीं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
दारोगा धनंजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में ऑर्केस्ट्रा में नर्तकियों के साथ हथियार लहराने के मामले में विपुल सोनी, अखाड़ा नंबर एक के नंदकिशोर प्रसाद, अखाड़ा नंबर दो के वशिष्ठ बीन अखाड़ा नंबर तीन के अनिल सिंह के अलावे 20 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. कुचायकोट के थानेदार रंजीत पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सासामुसा में छापेमारी कर स्टेज पर राइफल के साथ ठुमका लगाने वाले विपुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई से राइफल डांस में लिप्त लोग भूमिगत हो चुके हैं.
पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, जांच में निकला खिलौना
गोपालगंज : मुहर्रम के दौरान एक युवक का पिस्टल लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो नगर थाना के जंगलिया मोड़ का है. पुलिस ने सूचना मिलने पर युवक को हिरासत में ले लिया. नगर थाना में लाकर जांच की गयी तो वायरल वीडियो में लहरानेवाला पिस्टल खिलौना निकला. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने खिलौना होने की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को हिदायत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें