गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव में शादी के मंडप में कन्यादान कर रहे पिता को खींचकर गोली मार हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित संजय सहनी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजय सहनी अपने गांव बरारी जगदीश में घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि बीते4 जून को बरारी जगदीश गांव में शंकर सहनी की बेटी की बरात आयी थी .शंकर सहनी कन्यादान दे रहे थे. इसी दौरान बरात में आये आर्केस्ट्रा में डांस और गाना बजाने को लेकर गांव के ही युवकों से झड़प हो गयी थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शादी के मंडप से खींच कर घर के सामने लाकर शंकर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस दबिश के कारण एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं, पांच आरोपितों इसके पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब आरोपित संजय सहनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.