12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार हत्याकांड में फरार तीनों इंजीनियर निलंबित, गिरफ्तारी के लिए कई शहरों में छापे, आज कोर्ट में पुलिस देगी अर्जी

गोपालगंज/पटना : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हत्या के मामले में जल संसाधन विभाग के फरार तीनों इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर की रिपोर्ट पर जल संसाधन विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है. निलंबित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह व कार्यपालक अभियंता […]

गोपालगंज/पटना : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हत्या के मामले में जल संसाधन विभाग के फरार तीनों इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर की रिपोर्ट पर जल संसाधन विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है. निलंबित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह व कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार पर रिश्वत के लिए ठेकेदार की जलाकर हत्या करने का आरोप है.
जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर इन इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. जल संसाधन विभाग की तरफ से अभियंता प्रमुख राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने भी अपनी रिपोर्ट में विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
उधर, सिविल कोर्ट ने इन तीनों अभियंताओं पर वारंट जारी किया है. पुलिस इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रांची, पटना, रोहतास, कैमूर समेत अन्य शहरों में छापेमारी कर रही है. निलंबित अभियंताओं की संपत्ति की जांच भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही है. डीएम ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि हर स्तर पर कानूनी रूप से कार्रवाई चल रही है. उधर, हत्याकांड की जांच कर रहे नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि कुर्की के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी जायेगी.
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर ठेकेदार रामशंकर सिंह मामले में अब तक की पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी.
एडीजी ने बताया कि चीफ इंजीनियर मुरलीधर सिंह की संपत्ति की जांच अलग से होगी. यह जांच आर्थिक अपराध इकाई करेगी. कांड के अनुसंधान और घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए सीआइडी की मदद ली जा रही है. पिछले 29 अगस्त को ठेकेदार रामाशंकर सिंह की गंडक कॉलोनी में मुख्य अभियंता के सरकारी नवनिर्मित आवास पर 15 लाख की रिश्वत के लिए पेट्रोल से जलाकर हत्या कर दी गयी थी.
दारोगा-सिपाही हत्याकांड : इओयू की टीम कर रही निलंबित अभियंताओं की संपत्ति की जांच
जिप अध्यक्ष के भतीजे के घर हुई कुर्की
छपरा (सारण). एसआइटी दारोगा-सिपाही हत्याकांड में फरार आरोपित जिप अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजे सुबोध के आवास की पुलिस ने रविवार को दोबारा कुर्की-जब्ती की. पहली बार मीना अरुण के पैतृक घर का गुरुवार को पुलिस ने देर रात तक कुर्की की कार्रवाई की थी. पहली बार में कुर्की में रात होने के कारण पूरी कार्रवाई नहीं हो सकी थी. दोबारा रविवार को कुर्की-जब्ती की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें