पंचदेवरी : खरीफ अभियान शुरू हो गया है, लेकिन विभाग जरूरत के मुताबिक किसानों को बीज उपलब्ध नहीं करा रहा है. बारिश नहीं होने के कारण किसान इस मौसम के अनुकूल बीज के लिए परेशान हैं, लेकिन विभाग में इसकी अनुपलब्धता के कारण किसान दुकानों से बीज खरीदने को विवश हैं.
Advertisement
दुकानों से धान का बीज खरीदने को विवश हैं 90 फीसदी किसान
पंचदेवरी : खरीफ अभियान शुरू हो गया है, लेकिन विभाग जरूरत के मुताबिक किसानों को बीज उपलब्ध नहीं करा रहा है. बारिश नहीं होने के कारण किसान इस मौसम के अनुकूल बीज के लिए परेशान हैं, लेकिन विभाग में इसकी अनुपलब्धता के कारण किसान दुकानों से बीज खरीदने को विवश हैं. क्षेत्र के 90 फीसदी […]
क्षेत्र के 90 फीसदी किसान विभाग से बीज नहीं ले रहे हैं. पंचदेवरी में श्रीविधि से 54 एकड़, सूखारोधी से 18 एकड़, जिरोटिलेज से आठ एकड़ तथा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत चार सौ किसानों को बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
इन बीजों के साथ-साथ हाइब्रिड 6444 भी उपलब्ध है, लेकिन किसान इन बीजों की बुआई करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. मौसम के अनुसार फिलहाल किसानों को ऐसे बीजों की आवश्यकता है जो सामान्य मिट्टी, कम सिंचाई तथा कम समय में बेहतर उत्पादन दें. विभाग जो बीज उपलब्ध करा रहा है, वह 150 से 160 दिन में तैयार होनेवाला लो लैंड के लिए उपयुक्त है.
ऐसे में किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. जगदीश दुबे,शंकर भगत, झुनझुन ठाकुर, राजकुमार भगत, बृजकिशोर दुबे, दीपक सिंह आदि किसानों का कहना है कि विभाग के उदासीन रवैये के कारण बीज समय से नहीं मिल पाता है. पिछले वर्ष का खरीफ अनुदान अभी तक किसानों को नहीं मिला है. इस वजह से भी किसान विभाग से बीज खरीदने में रुचि नहीं ले रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
बीज वितरण में देरी हुई थी,लेकिन किसानों को अब उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे लेकर विभाग काफी सक्रिय है. अनुदान की राशि किसानों के खाते में शीघ्र भेज दी जायेगी.
वेद नारायण सिंह, डीएओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement