सिधवलिया/मांझा : गत 10 जून को आयी आंधी-पानी के दौरान घायल युवती समेत दो लोगों की मौत इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. मृतकों में सिधवलिया थाने के दंगसी गांव के किशोरी महतो की पुत्री नंदनी कुमारी व मांझा थाने के मुजौना गांव के अधेड़ वृक्षा महतो शामिल हैं. 10 जून को दंगसी गांव में आंधी-पानी के बीच नंदनी कुमारी बगीचे में आम लेने पहुंची थी, इसी दौरान पेड़ की डाली टूट कर उसके सिर पर गिर गयी.
Advertisement
आंधी और पानी के दौरान घायल युवती व अधेड़ ने तोड़ा दम
सिधवलिया/मांझा : गत 10 जून को आयी आंधी-पानी के दौरान घायल युवती समेत दो लोगों की मौत इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. मृतकों में सिधवलिया थाने के दंगसी गांव के किशोरी महतो की पुत्री नंदनी कुमारी व मांझा थाने के मुजौना गांव के अधेड़ वृक्षा महतो शामिल हैं. 10 जून को दंगसी गांव […]
उसे परिजनों ने सीवान के जामो स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. युवती की मौत हो गयी. उधर, मांझा थाना क्षेत्र के मुजौना गांव में 1आंधी में घर की दीवार गिरने से अधेड़ वृक्षा महतो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए परिजनों ने सीवान अस्पताल में भर्ती कराया था.
इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी. अधेड़ की मौत पर पत्नी तेतरी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. युवती व अधेड़ की मौत के साथ ही 10 जून को आयी आंधीमें मरने वालों की संख्या अब आठ हो गयी है. वहीं, हिम्मतपुर की पूजा कुमारी, महम्मदपुर थाने के कबीरपुर की बच्ची देवी, सिधवलिया थाने के चांदपरना के रामायण सिंह का इलाज अभी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement