24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों से चोरी हो रही डीजल, खाने-पीने का भी संकट

गोपालगंज : कलेक्ट्रेट में दूसरे दिन भी पहुंचे ट्रक चालकों ने डीडीसी सज्जन आर से मिलकर कहा कि साहब स्थानीय लोग ट्रक से डीजल चोरी कर ले रहे हैं. खाने-पीने के सामान का संकट उत्पन्न हो गया है. पैसे खत्म हो गये हैं. मंजिल तक नहीं पहुंचे तो किराया भी नहीं मिलेगा. साहब मीटरगेज से […]

गोपालगंज : कलेक्ट्रेट में दूसरे दिन भी पहुंचे ट्रक चालकों ने डीडीसी सज्जन आर से मिलकर कहा कि साहब स्थानीय लोग ट्रक से डीजल चोरी कर ले रहे हैं. खाने-पीने के सामान का संकट उत्पन्न हो गया है. पैसे खत्म हो गये हैं. मंजिल तक नहीं पहुंचे तो किराया भी नहीं मिलेगा. साहब मीटरगेज से हमारें ट्रकों को पार करा दें.

डीडीसी ने भरोसा दिलाया कि डीएम की ओर से डीआरएम से बात कर जल्दी ही समाधान निकाला जायेगा. उधर, करमैनी के पास ट्रक से डीजल चोरी कर रहे युवक को चालकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है. ट्रकों के चालकों ने कहा कि उनके ट्रकों पर 16 फुट ऊंचा माल लोड है. कुचायकोट प्रखंड के करमैनी स्थित रेलवे ढाला पर रेलवे की ओर से 4.7 मीटर हाइट गेज लगाने के बाद पिछले 10 दिनों से ऊंचे वाहनों का परिचालन ठप हो गया है.
ट्रक चालकों का धैर्य मंगलवार को टूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में चालक कलेक्ट्रेट पहुंच गये. प्रशासन के सामने संकट यह है कि रेलवे के तरफ से हाइट गेज लगाकर रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है. जबकि, एनएचएआइ करमैनी में ओवरब्रिज बनाने का काम ससमय पूरा नहीं कर पायी है. रेलवे अब हाइट गेज हटाने को तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें