मीरगंज : मीरगंज शहर के मटिहानी उत्तर टोला निवासी वीरेंद्र महतो कोलकाता में रहकर चटकल में काम करते थे. छुट्टी लेकर अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए घर पहुंचे थे. सोमवार को किसी काम से सीवान जाना था. पत्नी ने कड़ी धूप होने के कारण जाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने. घर से निकलने के बाद हथुआ मोड़ पर आकर प्रतिभारा नामक बस पर बैठ गये.
Advertisement
मीरगंज के पांच लोगों ने गंवायी जान
मीरगंज : मीरगंज शहर के मटिहानी उत्तर टोला निवासी वीरेंद्र महतो कोलकाता में रहकर चटकल में काम करते थे. छुट्टी लेकर अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए घर पहुंचे थे. सोमवार को किसी काम से सीवान जाना था. पत्नी ने कड़ी धूप होने के कारण जाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं […]
अमलोरी के पास पहुंचते ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में घायल वीरेंद्र महतो को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गयी. हादसे की खबर सीवान की पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी. परिजनों को घटना की खबर मिलते ही पत्नी बेहोश हो गयी.
इधर, मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मां की कैंसर से मौत होने के बाद वीरेंद्र के पिता स्व. हरि महतो की भी मौत छह माह पूर्व हो गयी. मां-बाप की मौत के बाद परिवार में भरण-पोषण के लिए इकलौता कमाऊ सदस्य थे.
गोपालगंज में रोजगार नहीं मिलने के कारण कोलकाता में रहकर चटकल में काम करते थे. परिजनों के मुताबिक पिछले सप्ताह की छुट्टी लेकर घर आये हुए थे. दुर्घटना में हुए मौत से पूरा परिवार टूट चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement