15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, कहा- लालू का बेटा आपके आशीर्वाद से सिखायेगा सबक

गोपालगंज : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गोपालगंज में बरौली प्रखंड के नेवरी लालु बाबा के मठिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम उर्फ महान के पक्ष में वोट करने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि पांच साल खूबसूरत जुमले […]

गोपालगंज : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गोपालगंज में बरौली प्रखंड के नेवरी लालु बाबा के मठिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम उर्फ महान के पक्ष में वोट करने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि पांच साल खूबसूरत जुमले पर केंद्र सरकार चलती रही, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया.

तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा और सरकार ने साजिश रच कर उनके परिवार को कई केस में फंसा दिया. यहां उपस्थित भाजपाई कान खोल कर सुनें, लालूजी जेल में हैं, लेकिन लालू का बेटा यहां खड़ा है. किसी गरीब को सताओगे, तो हम सामने हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने केवल झूठे सपने दिखाये. मोदी किसानों पर लाठी चलवाते हैं, उनसे नहीं मिलते, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में मिलने जाते हैं. संविधान बचाना है तो महागठबंधन को वोट देना होगा.

सत्ता के लिए कभी भी पलटी मार सकते हैं चाचा
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बचपन में एक फिल्म देखे थे चाची 420. अब देख रहे हैं चाचा 420. सत्ता के लिए कभी भी, कहीं भी पलटी मार सकते हैं. दारू के पैसे से अमीर हो रहे हैं चाचा. पुलिस का काम है चोरों को पकड़ना, अपराधियों को पकड़ना, लेकिन बिहार पुलिस दारू सुंघने का काम कर रही है. यहां अपराधी सब मस्त है और पुलिस पस्त है. तेजस्वी ने कहा कि संविधान खतरे में है. उन्होंने प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि वादे के मुताबिक मोदीजी ने न तो युवाओं को नौकरी दी और न रोजगार.

लालू का बेटा आपके आशीर्वाद से सिखायेगा सबक
उन्होंने गोपालगंज से महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र राम उर्फ महान को जिताने की अपील करते हुए कहा कि राजद समाज को जोड़ने का काम करता है और भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है, जो समाज को तोड़ने का काम करती है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अपने एक-एक वोट महागठबंधन प्रत्याशी को दें. जब तक लालू यादव बाहर थे, तब तक देश में दंगा-फसाद कराने वालों को जगह नहीं मिलती थी.

राजद नेता ने कहा कि लालू का बेटा जनता के आशीर्वाद से ऐसी ताकतों को सबक सिखायेगा. तेजस्वी ने कहा कि हम जनता की अदालत में आये हैं. आपको न्याय करना है. आरक्षण और संविधान को बचाना चाहते हैं तो महागठबंधन को वोट दें. हम युवाओं को रोजगार देने के साथ आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहते हैं. मौके पर मौके विधायक म. नेमतुल्लाह, महंथ सत्यदेव दास, जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, मुन्ना यादव, हम के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, कटेयां की पूर्व विधायक किरण देवी सहित गठबंधन के घटक दलों के नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel