बैकुंठपुर : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम के पास एसएच 90 पर मंगलवार की देर शाम घर से बथान पर जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक व खलासी को बंधक बना लिया और हाइवे को जाम कर दिया. मृतक रंजित साह की तीन वर्षीय पुत्री बटर उर्फ माला कुमारी बतायी गयी. परिजनों ने बताया कि तीन भाई-बहन घर से अपने बथान पर जा रहे थे.
Advertisement
खैरा आजम में ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत
बैकुंठपुर : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम के पास एसएच 90 पर मंगलवार की देर शाम घर से बथान पर जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक व खलासी को बंधक बना लिया और हाइवे को जाम कर दिया. मृतक रंजित […]
रास्ते में एसएच 90 पार करने के दौरान ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया, जिसमें बटर कुमारी की घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सीमा कुमारी व लवकुश कुमार बाल-बाल बच गये.
उधर, हादसे में बच्ची की मौत होने की खबर मिलते ही आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. चालक व खलासी को पकड़कर बंधक बना लिया. कुछ लोगों ने चालक व खलासी की पिटाई भी की.
वहीं सूचना पाकर बैकुंठपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हाइवे जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. परिजनों का आरोप था कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement