गोपालगंज : मौसम का मिजाज लगातार गर्म होने लगा है. आसमान में सूर्यदेव प्रचंडता के साथ अपने तेवर दिखाने लगे हैं तो गर्म हवाओं के थपेड़े थप्पड़ की तरह पड़ने लगे हैं. 30 डिग्री तक तापमान पहुंचने के बाद दोबारा बढ़ने लगा है.
Advertisement
गर्म हवाओं ने झुलसाया, शाम में छाये बादल
गोपालगंज : मौसम का मिजाज लगातार गर्म होने लगा है. आसमान में सूर्यदेव प्रचंडता के साथ अपने तेवर दिखाने लगे हैं तो गर्म हवाओं के थपेड़े थप्पड़ की तरह पड़ने लगे हैं. 30 डिग्री तक तापमान पहुंचने के बाद दोबारा बढ़ने लगा है. सुबह तेज धूप निकलने के बाद दोपहर में गर्म हवाएं चलने लगीं. […]
सुबह तेज धूप निकलने के बाद दोपहर में गर्म हवाएं चलने लगीं. गर्मी से लोग परेशान हैं. एसी और कूलर चलाने पड़े. पूरे दिन पूर्वी हवाओं के चलने के कारण शाम को आसमान में बादलों का डेरा हो गया. किसानों की धड़कन भी बढ़ गयी.
तेज हवा व आंधी जैसी हालत बनी रही. मौसम के इस गर्म होते रुख के लिए शरीर को भी तैयार रखना भी जरूरी है. विशेषकर सुबह का नाश्ता ऐसा हो जो मौसम का दुष्प्रभाव शरीर पर पड़ने ही न दे. पिछले तीन-चार दिनों से जारी शुष्क मौसम के कारण गर्मी के तेवर बढ़े हैं.
धूल के कण लेकर मैदानी इलाकों में आ रहीं रेगिस्तानी हवाओं ने दिन में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दशें में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
सोमवार को मौसम विज्ञानी डॉ एसएन सिंह की मानें तो अधिकतम तापमान 39.1 और न्यूनतम तापमान 24.3 रहा. पूर्वी हवाएं 8.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.
आर्द्रता 20 से 43 फीसदी के बीच रही, जिससे सुबह और रात में गर्मी से राहत है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. गर्मी के सीजन में मौसम में बदलाव पश्चिम विक्षोभ पर निर्भर करता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले पांच-छह दिनों तक कोई पश्चिम विक्षोभ ऐसा नहीं है जिस कारण तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी .
और 40 डिग्री तक पहुंचेगा.स्थानीय स्तर पर प्रदूषण की रोकथाम के कोई उपाय नहीं होने के कारण भी मौसम में जरा-सा बदलाव होने पर प्रदूषण का जमाव शहर में बढ़ने लगता है.
धुआं उगलते वाहनों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. नगर पर्षद द्वारा जगह-जगह रखे गये डस्टबिन मानों कूड़ा जलाने के पात्र बन गये हैं. मौनिया चौक पर डस्टबिनों से धुआं उठते देखा जा सकता है. धुएं में बेहद दूषित गैस होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement