17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शस्त्र का सत्यापन नहीं करानेवालों को भेजा नोटिस

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्कता बरत रहा है. सुरक्षा को लेकर एक-एक शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्र का सत्यापन कराया जा रहा है. जिले में शस्त्रों का सत्यापन थाना स्तर पर कैंप लगाकर किया गया, लेकिन अब भी 336 ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारी है, जिन्हें तीन बार मौका दिये जाने […]

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्कता बरत रहा है. सुरक्षा को लेकर एक-एक शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्र का सत्यापन कराया जा रहा है. जिले में शस्त्रों का सत्यापन थाना स्तर पर कैंप लगाकर किया गया, लेकिन अब भी 336 ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारी है, जिन्हें तीन बार मौका दिये जाने के बाद भी वे अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं करा सके हैं.

डीएम अनिमेष कुमार पराशर के द्वारा गत नौ एवं 10 अप्रैल को अंतिम रूप से शस्त्र सत्यापन कराये जाने को लेकर निर्देश दिया गया था, फिर भी शस्त्र लाइसेंसधारियों के द्वारा शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया. ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. डीएम के द्वारा वैसे सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है.
इसके तहत आगामी 21 अप्रैल को शस्त्र लाइसेंसधारियों को डीएम के न्यायालय में उपस्थित होकर अब तक शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराने का कारण बताना होगा. अगर लाइसेंसधारियों के द्वारा शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने का उचित कारण नहीं बताया जाता है तो लाइसेंस को रद्द किये जाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. सभी लाइसेंसधारियों को 21 अप्रैल की सुबह 10 बजे डीएम के न्यायालय में उपस्थित होने को लेकर नोटिस थाना के माध्यम से मुहैया कराया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें