गोपालगंज : बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में कूड़ा-कचरा जमा होने का आलम इस कदर था कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार को सफाई के लिए बाहर निकलना पड़ा. जिला जज ने कोर्ट परिसर में सफाई की.
Advertisement
जिला जज को सफाई करते देख गंभीर हुआ प्रशासन, हरकत में आया नप, कोर्ट परिसर की हुई सफाई
गोपालगंज : बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में कूड़ा-कचरा जमा होने का आलम इस कदर था कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार को सफाई के लिए बाहर निकलना पड़ा. जिला जज ने कोर्ट परिसर में सफाई की. ‘प्रभात खबर’ ने 28 मार्च को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. गुरुवार को छपी समाचार को […]
‘प्रभात खबर’ ने 28 मार्च को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. गुरुवार को छपी समाचार को गंभीरता से लेते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने नगर पर्षद के इओ को कड़ी फटकार लगायी.
डीएम के निर्देश के बाद कोर्ट परिसर की सफाई व्यवस्था का नजारा ही बदल गया. नगर पर्षद कर्मी सफाई गाड़ी के साथ जहां कोर्ट परिसर में पहुंचकर कचरा उठाने में लगे रहे, वहीं कोर्ट का एक कर्मी भी झाड़ू लेकर पोर्टिको के पास सफाई करने में लगा रहा.
यह बदलाव तब आया है, जब बुधवार को जिला जज कार्यालय पहुंचे तो गंदगी देखकर स्वयं सफाई करने लगे. कोर्ट परिसर की सफाई का जिम्मा चाहे जिसका भी हो, लेकिन इतना सत्य है कि बुधवार को इस परिसर की सफाई में थोड़ी कोताही रह गयी.
शहर में प्रतिदिन नप सफाई कराता है, लेकिन गुरुवार से सफाई व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है और साफ परिसर इसका नजारा भी दिखा रहा है. नगर पर्षद का तर्क है कि कोर्ट परिसर में तैनात स्थायी स्वीपर का हाथ टूट गया है और इसके बदले दूसरे स्वीपर को अतिरिक्त जिम्मा नप ने दिया है.
वह स्वीपर सुबह में सफाई कर चला गया. तेज हवा के साथ इस मौसम में पेड़ से बड़े पैमाने पर पत्तों का गिरना जारी है. हर घंटे बाद कचरा दिखना लाजमी है. शायद कोर्ट परिसर में भी कचरा दिखने का यह भी एक कारण रहा. फिलहाल नप ने स्थायी रूप से एक स्वीपर की तैनाती कोर्ट परिसर में कर दी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे मामले की जानकारी जाकर मैंने स्वयं लिया है. स्थायी रूप से स्वीपर की तैनाती करा दी गयी है. पूरे शहर की सफाई के लिए विशेष रूप से हिदायत दी गयी है.
सुनील कुमार, इओ, नप, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement