गोपालगंज : भाजपा सांसद जनक राम ने घोषणा की है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने यह फैसला गोपालगंज की सीट जदयू कोटे को दिये जाने के बाद किया है. उन्होंने कहा है कि ‘मेरे लिए पार्टी सर्वोपरि है. चौकीदार बनकर ही पार्टी के लिए काम करूंगा.’ साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाउंगा, ताकि नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बने.
अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा सांसद जनक राम ने कहा कि वर्ष 1988 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद से राजनीति कर रहा हूं. वर्ष 2009 में बसपा से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद भाजपा में 2014 में शामिल होकर पहली बार गोपालगंज (सुरक्षित) सीट से चुनाव जीता. वर्ष 2019 के चुनाव में यह सीट जदयू के कोटे में चला गया. इस कारण चुनाव नहीं लड़ेंगे. सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव में काम करने की बात कही.