Advertisement
छापेमारी में दो ट्रक चावल जब्त, वोटरों को बांटने के लिए चावल स्टॉक करने की थी सूचना
भोरे : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सख्ती से कार्रवाई करने में जुटा है. इस बीच भोरे प्रखंड के जदयू अध्यक्ष विंदा सिंह के मोतीपुर स्थित आवास पर छापेमारी कर दो ट्रक चावल जब्त किया गया हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अनाज बांटने के लिए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के […]
भोरे : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सख्ती से कार्रवाई करने में जुटा है. इस बीच भोरे प्रखंड के जदयू अध्यक्ष विंदा सिंह के मोतीपुर स्थित आवास पर छापेमारी कर दो ट्रक चावल जब्त किया गया हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अनाज बांटने के लिए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा चावल स्टॉक किये जाने की सूचना अधिकारियों को मिली.
यह सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ पन्ना लाल, बीसीओ विभिषण कुमार, थानेदार कृष्ण कुमार अर्धसैनिक बलों के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर छापेमारी के लिए मोतीपुर पहुंच गये. रविवार की देर शाम विंदा सिंह की राइस मिल से दो ट्रक चावल को जब्त किया गया. राइस मिल के रिकॉर्ड को तीन घंटे तक अधिकारियों ने खंगाला. अंत में चावल को अवैध माना गया.
छापेमारी और जांच-पड़ताल के दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भूमिगत हो गये. हालांकि इस कार्रवाई से गांव में लोग आक्रोशित होने लगे, इसलिए यहां अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया है. अधिकारी इस मामले में भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर दे चुके हैं.
इसकी पुष्टी करते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि राइस मिल के रिकॉर्ड को भी जांचा गया है. यह चावल स्टॉक के लिए मंगाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि राइस मिल पैक्सों के द्वारा खरीदे गये धान को चावल बनाने के लिए अधिकृत है. स्टॉक में न तो चावल पाया गया है और न ही धान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement