Advertisement
गोपालगंज : महाशिवरात्रि आज, सजा भोले का दरबार
जलाभिषेक के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ गोपालगंज : सोमवार को महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हर-हर, बम-बम के नारे गुंजायमान होंगे. गांव से लेकर शहर तक विभिन्न शिव मंदिरों में आस्था और भक्ति का जनसैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा. आचार्यों के अनुसार इस बार मंगलवार के साथ बुधवार को भी शिवरात्रि मनायी जायेगी. इसके लिए […]
जलाभिषेक के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
गोपालगंज : सोमवार को महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हर-हर, बम-बम के नारे गुंजायमान होंगे. गांव से लेकर शहर तक विभिन्न शिव मंदिरों में आस्था और भक्ति का जनसैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा. आचार्यों के अनुसार इस बार मंगलवार के साथ बुधवार को भी शिवरात्रि मनायी जायेगी. इसके लिए शिवालय में विशेष तैयारी की गयी है.
मंदिरों के रंग-रोगन के साथ कई जगह बिजली के आकर्षक झालर लगाये गये हैं. महादेव के भक्ति गीत एक दिन पहले से ही गूंज रहे हैं. आनेवाली भीड़ को देखते मंदिर कमेटियों द्वारा सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. पर्व को लेकर भक्तों में भी उत्साह है. उपवास रख कर भक्त व्रत की तैयारी में लगे हुए हैं.
यहां उमड़ेगी भीड़, लगेगा मेला : जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्ति की भीड़ उमड़ेगी. बैकुंठपुर के सिंहासनी, डुमरिया, सिधवलिया, शेर, बरौली, बढ़ेया मोड़, मांझा स्थित शिवमंदिर, शहर के जनता सिनेमा, शिवाजी चौक, हलकोरी साह के पोखरा, बंजारी चौक, ब्रह्म स्थान स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ आयेगी. नवादा, हथुआ, अमवां विजयपुर, बनकटा, बथना कुटी, फुलवरिया, गरेया खाल, बलिवन सागर, कटेया के घुर्नाकुंड, भोरे के लच्छीचक , हुस्सेपुर स्थित शिव मंदिर स्थित शिवालय में भारी संख्या में लोग जलाभिषेक करते हैं.
यहां मेला भी लगता है. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर लगनेवाले मेला और जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन चौकस है. मेले में पुलिस अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement