Advertisement
गोपालगंज : 96.40 करोड़ से किया जायेगा शहर का विकास
गोपालगंज : नगर सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए पहली बार नो प्रॉफिट, नो लॉस का बजट पेश किया है. शुक्रवार को नगर पर्षद के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें वार्षिक बजट पेश किया गया. बैठक की अध्यक्षता नप सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने की. मौके पर उप सभापति संजू देवी, नगर कार्यपालक […]
गोपालगंज : नगर सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए पहली बार नो प्रॉफिट, नो लॉस का बजट पेश किया है. शुक्रवार को नगर पर्षद के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें वार्षिक बजट पेश किया गया. बैठक की अध्यक्षता नप सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने की.
मौके पर उप सभापति संजू देवी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, नगर प्रबंधक अलावा सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे. नगर पर्षद द्वारा प्रस्तुत बजट में एक अरब 96 करोड़ 19 लाख 40 हजार रुपये की आय और व्यय दिखायी गयी है. इस तरह नगर पर्षद ने पहली बार बिना हानि-लाभ का बजट पेश किया. बजट पर चर्चा के बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
मौके पर दीपक कुमार, राहुल कुमार, गायत्री देवी, मिथिलेश गुप्ता, सुदामा रावत, शकुंतला देवी, शीतल कुमारी गुप्ता, मुन्नी देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी सरोज देवी, गायत्री गुप्ता सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.
कहां से कितनी आय
नगर पर्षद 20 करोड़ की राजस्व आय का अनुमान लगाया गया है. इसमें बस स्टैंड सहित सैरातों की डाक से दो करोड़, निबंधन विभाग के अंतर्गत शहर क्षेत्र के जमीन एवं मकानों के हस्तांतरण पर स्टांप व मुद्रांक शुल्क के रूप में वसूले जाने से तीन करोड़, होल्डिंग टैक्स के रूप में आठ करोड़, और प्रोफेशनल टैक्स से 25 लाख रुपये प्राप्त होने का अनुमान बताया गया है.
सड़क किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों, वाहनों, एवं मार्केट के किराये से एवं ट्रेड लाइसेंस व विभिन्न प्रकार के जुर्माना, पानी टैंकर समेत अन्य संसाधनों से भी आय का अनुमान लगाया गया है.
बनेगा शहीद स्मारक और अटल जी की प्रतिमा
सौंदर्यीकरण के तहत अरार चौक पर शहीद स्मारक, ब्लॉक चौक के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा, पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी, वीर अब्दूल हामिद की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके अलावा सभी प्रतिमा स्थलों को विशेष ढंग से सजाया जायेगा.
नागरिक सुविधा पर नप का विशेष फोकस
नप वर्ष 2019-20 की बजट में नागरिक सुविधा को विशेष महत्व दिया है. श्हरवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो, इसका खास खयाल रखा गया है. सामाजिक रूप से दबे कुचले, दलित और पिछड़ें लोगों के उत्थान के लिए नप 25 फीसदी राशि खर्च करने का संकल्प लिया है.
शहर के सौंदर्यीकरण पर पांच करोड़, नाला और पथ निर्माण पर 16 करोड़, सफाई उपकरणों के क्रय पर 40 लाख, आवास के लिए 30 करोड़ रुपये राशि का प्रावधान किया गया है. कचरा प्रबंधन पर नप ने पांच करोड़ राशि का प्रावधान किया है.
स्टैंड समेत अन्य योजनाओं के लिए मिलेंगे 76 करोड़ से ज्यादा
नगर पर्षद को नये वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली पूंजी तथा राजस्व अनुदान के रूप में लगभग 76 करोड़ 19 लाख रुपये की प्राप्ति होगी. बजट में बताया गया है कि यह राशि स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, इ-गवर्नेंस ग्रांट, 14वें वित्त की राशि, सब के लिए आवास योजना, मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल, पंचम वित्त आयोग अनुदान, राज्य योजना अनुदान से प्राप्त होगी.
बोले नगर अधिकारी
इस बजट में नगर परिषद घाटे को शून्य तक पहुंचाने में सफल रहा है. आने वाले बजटों में सरप्लस बजट के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement