Advertisement
महाराजा गोपेश्वर प्रसाद महाविद्यालय होगा नया नाम
हथुआ : गोपेश्वर कॉलेज में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने मंच से कॉलेज का नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय का नाम अब महाराजा गोपेश्वर प्रसाद महाविद्यालय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हथुआ राज परिवार ने काफी बढ़-चढ़ […]
हथुआ : गोपेश्वर कॉलेज में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने मंच से कॉलेज का नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय का नाम अब महाराजा गोपेश्वर प्रसाद महाविद्यालय कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हथुआ राज परिवार ने काफी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया है, जिसको लेकर इसका अनुमोदन विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में कर दिया गया. कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए मंच से घोषणा की. उपस्थित लोगों ने ताली बजा कर इसका स्वागत किया.
मेटल डिटेक्टर से हुई जांच : राज्यपाल के आगमन को लेकर हथुआ में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया था. कार्यक्रम स्थल से लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले छात्रों और अन्य लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही थी.
इसके अलावा खुफिया विभाग, स्निफर डॉग से संपूर्ण सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी. गोपेश्वर कॉलेज में प्रवेश के दो रास्ते बनाये गये थे. एक रास्ते से राज्यपाल का प्रवेश था, जबकि दूसरे रास्ते से अन्य अतिथियों का. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक राशिद जमां, हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमन के अलावा एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह के साथ पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष बलों को तैनात किया गया था.
बीएड व इंपीरियल के छात्र हुए शामिल : गोपेश्वर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में महारानी पूनम शाही बीएड कॉलेज और इंपीरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. महाविद्यालय के शिक्षकों के अलावा छात्रों को ही इस कार्यक्रम में शामिल किया गया था.
आम लोगों को कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं थी. स्कूल के डायरेक्टर संजय कुंवर व बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति की.
वहीं, इंपीरियल के छात्रों द्वारा बनायी गयी राज्यपाल की तस्वीर उन्हें भेंट की गयी. मौके पर व्याख्याता विवेक तिवारी, एमके गुप्ता, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, चंदन कुमार, विकास कुमार, वियोगी सिंह, पंकज कुमार, विजय शर्मा आदि मौजूद थे.
अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित : हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज में महाराजा गोपेश्वर प्रसाद साही की मूर्ति के अनावरण के बाद सभा को संबोधित करने के लिए विशेष मंच बनाया गया था. मंच पर 12 कुर्सियां लगी हुई थी.
राज्यपाल लालजी टंडन के अलावा मंच पर महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही, महारानी पूनम साही, युवराज कौस्तुभ मणि प्रताप साही, युवरानी विदिशा साही, राजकुमारी आद्या चिन्मयी साही, वाराणसी के पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, जेपीयू के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह व गोपेश्वर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय बैठे थे. अलग से दो कुर्सियों पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर व एसपी राशिद जमा थे.
राज्यपाल को महाराज ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. राज्यपाल के पीछे उनके एडीसी राकेश दुबे थे. इसके अलावा मंच पर संचालिका सेफाली व कार्यक्रम के संयोजक इंपीरियल स्कूल के निदेशक संजय कुंवर व हथुआ राज के कर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम में बलिया के कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह, चंदौली के एमएलसी सुशील सिंह, एमएलसी लक्ष्मण आचार्या, डॉ एसडी अग्रवाल, भाजपा नेता दिनेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, सतीश चंद्र सिंह, संतोष जायसवाल, कुशीनगर के थाई टेंपल से प्रोंग्रिथ श्रीस्मिथ, अंबिकेश त्रिपाठी, शुभम दीक्षित शामिल थे.
राज्यपाल को जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर : प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में राज्यपाल के आगमन के बाद पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राज पैलेस परिसर में स्थित मैदान में राज्यपाल के पहुंचने पर हथुआ राज परिवार के साथ कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राशिद जमा आदि ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद राज्यपाल गोपेश्वर कॉलेज के भूमिदाता व हथुआ राज के 104वां महाराजा गोपेश्वर प्रसाद साही की मूर्ति अनावरण में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement