गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर में मकान की खिड़की निकालने का विरोध करने पर बैंक कैशियर की पत्नी और दो बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों को पीएचसी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में राजेंद्र प्रसाद की पत्नी कमला देवी, पुत्री सीमा कुमारी व प्रीति कुमारी शामिल है. घटना शुक्रवार की रात की है.
परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों द्वारा मकान की खिड़की निकाली जा रही थी. गृह स्वामी राजेंद्र प्रसाद धर्मपरसा ग्रामीण बैंक में थे. महिलाओं ने खिड़की निकालने से मना किया और काम रोकवा दिया. इस कारण पड़ोसियों ने मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले को लेकर घायलों का बयान दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.