गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के फतहा गांव के एक घर में घुस कर महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. महिला विरोध की तो बूरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया गया. पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. नगर थाना क्षेत्र के फतहा की रहने वाली पीड़िता की शादी श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र में हुई है. दो दिनों पूर्व महिला अपने घर में सोयी थी. सुबह चार बजे दरवाजा खोल कर बाहर निकली इतने में उसका देवर उसे पकड़ लिया और मुंह दबा कर अपने कमरा में खिंच ले गया और गलत नियत से छेड़खानी करने लगा. महिला किसी तरह उसके कब्जे से छुड़ा कर बाहर भागी तथा दूसरे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
सुबह होने पर महिला घटना के बारे में देवर की पत्नी से इस बारे में शिकायत की तो उल्टे परिजन उसे गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे. बुरी तरह पिटाई कर दिये. किसी तरह महिला अपने मायके आयी और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंच कर महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. महिला थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला के आवेदन पर सवनहीपट्टी गांव के मंसूर आलम सहित चार लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया है.