थावे. विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. जांच व छापेमारी जारी है. इस क्रम में मंगलवार को थाना थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियों से करीब साढ़े 12 लाख रुपये बरामद किये गये. बताया जाता है कि एनएच-531 पर थावे डायट के पास प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ जवानों की टीम वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान गोपालगंज से आ रही एक स्काॅर्पियो को रोका गया, जिसमें एक महिला सवार थी. गाड़ी और पर्स की तलाशी लेने पर 12 लाख 49 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि पूछताछ में महिला ने स्वयं को नगर थाना क्षेत्र के चौरांव गांव की निवासी बताया और कहा कि वह सीवान जा रही थी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि बरामद रुपये की जांच-पड़ताल की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुचायकोट थाना क्षेत्र में भी जांच के दौरान करीब 20 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

