21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पावास गृह की सात युवतियों को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया सीवान

गोपालगंज : अल्पावास गृह गोपालगंज से दो युवतियों के गायब होने के मामले में एनजीओ आईकार्ड का कांट्रेक्ट रद्द होने तथा उसे ब्लैक लिस्टेड करने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में अल्पावास गृह की युवतियों को सीवान ट्रांसफर किया गया. इसके बाद अल्पावास गृह में ताला जड़ दिया […]

गोपालगंज : अल्पावास गृह गोपालगंज से दो युवतियों के गायब होने के मामले में एनजीओ आईकार्ड का कांट्रेक्ट रद्द होने तथा उसे ब्लैक लिस्टेड करने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में अल्पावास गृह की युवतियों को सीवान ट्रांसफर किया गया. इसके बाद अल्पावास गृह में ताला जड़ दिया गया. अल्पावास गृह के रिकाॅर्ड और सामान की इंवेंट्री बनाने के बाद अल्पावास गृह का ताला खुलेगा. गुरुवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास के नेतृत्व में प्रशासन के अधिकारियों ने जादोपुर रोड स्थित अल्पावास गृह पहुंचकर सात युवतियों को कड़ी सुरक्षा में सीवान शिफ्ट कराया.

इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. नाबालिग को बालिका सुधार गृह में भेजने के लिए निर्देशित किया गया है. अल्पावास गृह के शिफ्ट होने के साथ ही आईकार्ड एनजीओ के कर्मियों पर भी अब तलवार लटकने लगी है. जादोपुर रोड स्थित महिला अल्पावास गृह से पांच अक्तूबर, 2017 की रात निकली कटेया के खदही गांव की दूजा कुमारी व महाराष्ट्र के ठाणे की अनुराधा गायब हो गयीं. अल्पावास गृह की कर्मी सुनिधि कुमारी ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार ने सनहा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. जब मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सामने आया तो जिला प्रशासन सख्त हुआ और आनन-फानन में 25 जुलाई को दोनों युवतियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डीपीएम प्रेम प्रकाश फटकार के बाद पहुंचे : गोपालगंज के अल्पावास गृह से युवतियों को सीवान शिफ्ट कराने का प्रशासनिक आदेश डीपीएम प्रेम प्रकाश को दिया गया था. दोपहर तक वे युवतियों को शिफ्ट कराने नहीं पहुंचे. इसकी जानकारी जब आईसीडीएस की डीपीओ संगीता कुमारी को मिली तो उन्होंने कड़ी फटकार लगायी. इसके बाद डीपीएम गोपालगंज पहुंचे. तब जाकर युवतियों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो सका. अल्पावास गृह से सामान और रिकॉर्ड को सीवान पहुंचाने के लिए डीटीओ से विभाग ने ट्रक की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें