18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से लूटे गये लाइसेंसी रिवॉल्वर व आभूषण को पुलिस ने किया बरामद

16 संदिग्धों को भी एसआईटी ने उठाया, वरीय अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ गोपालगंज : शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सुमन के घर हुई डकैती के मामले में एसआईटी ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसआईटी ने डॉक्टर की […]

16 संदिग्धों को भी एसआईटी ने उठाया, वरीय अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

गोपालगंज : शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सुमन के घर हुई डकैती के मामले में एसआईटी ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसआईटी ने डॉक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है. साथ ही तीन किलो ज्वेलरी, डायमंड व हथियार को बरामद किया गया है. एसआईटी में शामिल आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सीवान के कौड़िया के विजय साह के पास से सोना-चांदी व अन्य आभूषण बरामद किये गये हैं. इसके पास से डायमंड भी बरामद किया गया है. डकैती कांड का मास्टरमाइंड सीवान के मलमलिया का रहनेवाला है, जिसकी तलाश एसआईटी कर रही है.
वहीं, वारदात में लाइनर की भूमिका निभानेवाला कुचायकोट थाना क्षेत्र बताया गया है. एसआईटी के मुताबिक पांच जून की शाम को ही वारदात को अंजाम देना था, लेकिन पास में मिट्टी भरने का काम होने के कारण रोशनी अधिक थी. इस कारण डकैतों ने छह जून की रात को वारदात के लिए प्लान बनाया.
डॉक्टर का लाइसेंसी रिवॉल्वर अंकेश से मिला : डॉक्टर के यहां से लूटा गया लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर लिया गया है. रिवॉल्वर समस्तीपुर के विद्यापति नगर के सिमरी बख्तियारपुर निवासी अंकेश कुमार उर्फ मलकल के पास से मिला है. पुलिस ने रिवॉल्वर बरामद करने के बाद डकैतों के हथियार को जब्त करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
थावे के लॉज में रुके थे सभी डकैत : एसआईटी अब थावे में उस लॉज की तलाश करने में जुटी है, जहां सभी डकैत वारदात के एक दिन पहले रुके हुए थे. लॉज संचालक ने डकैतों से प्रूफ लिया था या नहीं, इन तमाम बिंदुओं पर जांच होगी. एसआईटी फिलहाल उस लॉज का खुलासा नहीं कर पायी है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
अंकेश कुमार उर्फ मलकल, सिमरी बख्तियारपुर, विद्यापतिनगर, समस्तीपुर
सुबोध, सिमरी बख्तियारपुर, विद्यापतिनगर, समस्तीपुर
सौरभ कुमार उर्फ बलराम, बाढ़, पटना
विजय सोनार, कौड़िया, थाना-भगवान, सीवान
ये सामान बरामद
डॉक्टर का लाइसेंसी रिवॉल्वर
तीन किलो ज्वेलरी
छह लाख रुपये नकद
दवा व्यवसायी से रंगदारी मामले में आमिर गिरफ्तार
क्या कहते हैं अधिकारी
पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने कई ऐसे राज उगले हैं, जिससे पुलिस को अन्य तीन आरोपितों की गिरफ्तारी में मदद मिलेगी. संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही तीनों फरार आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मीरगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें