10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टरमाइंड ने की अग्रिम जमानत की अपील

गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एडीबी शाखा में 2.54 करोड़ रुपये के कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़ा का मास्टर माइंड सतीश प्रसाद ने अग्रिम जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार की कोर्ट में अपील दाखिल की. कोर्ट ने इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आठ शोभाकांत मिश्र की […]

गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एडीबी शाखा में 2.54 करोड़ रुपये के कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़ा का मास्टर माइंड सतीश प्रसाद ने अग्रिम जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार की कोर्ट में अपील दाखिल की. कोर्ट ने इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आठ शोभाकांत मिश्र की कोर्ट में सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया.

वहां अब पांच जुलाई को मास्टरमाइंड के जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पुलिस गिरफ्त से बाहर इस पूरे फर्जीवाड़ा के मास्टरमाइंड की जमानत याचिका दाखिल होने से बैंक के अधिकारी भी हैरत में है. मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुईया के रहनेवाले तथा मेन रोड स्थित मूरली मार्केट में गहना लोक के संचालक सतीश प्रसाद तथा उचकागांव के रहने वाले अनवर हुसैन की तरफ से अधिवक्ताओं ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. हालांकि गोल्ड लोन के मामले में अब तक 32 लोगों ने जमानत याचिका जमानत के लिए याचिका दाखिल की है, लेकिन एक भी मामले में कोर्ट से किसी को जमानत नहीं मिली है.

सीजेएम कोर्ट में जमानत के लिए की अपील : गत 22 जुलाई को गिरफ्तार कुचायकोट थाना के जलालपुर गांव के रहने वाले संजय सिंह की तरफ से सीजेएम कोर्ट में जमानत के लिए अपील की गयी है. कोर्ट ने इस मामले में नगर थाने की पुलिस से अद्यतन डायरी की मांग की है. अगली सुनवाई 30 जुलाई को निर्धारित की गयी है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी : लोन फर्जीवाड़ा कांड के आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीम कुचायकोट थाना के फुलवरिया, नगर थाना के छपिया, उचकागांव में छापेमारी की है. पुलिस की एक टीम मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस के लिए सतीश प्रसाद की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है. अग्रिम जमानत की याचिका पर भी पुलिस अधिकारियों की नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें