Advertisement
उचकागांव के युवक को मलयेशिया में बंधक बनाया
उचकागांव : प्रखंड के पेंदुला खास गांव के एक युवक को मलयेशिया में बंधक बना लिया गया है. युवक सात माह पूर्व मलयेशिया गया था. तीन दिन पहले जब युवक ने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से अपने घर बात की तो मामले का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि रोजगार व परिवार की माली […]
उचकागांव : प्रखंड के पेंदुला खास गांव के एक युवक को मलयेशिया में बंधक बना लिया गया है. युवक सात माह पूर्व मलयेशिया गया था. तीन दिन पहले जब युवक ने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से अपने घर बात की तो मामले का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि रोजगार व परिवार की माली हालत सुधारने का सपना लेकर स्व. अमीन अंसारी का पुत्र फैयाज हुसेन विदेश जाने की योजना बना रहा था. इसी बीच दो लोग उसे विदेश भेजने के नाम पर मलयेशिया भेज दिये. वहां, युवक को कंपनी में बंधक बनाकर रख लिया गया है.
उसके साथ भारत के कुछ और युवक भी बंधक बनाये गये हैं. फैयाज को वतन बुलाने के लिए उसकी मां किताबन खातून ने गुहार लगायी है. पीड़ित की मां के मुताबिक मलयेशिया जाने के बाद उन्हें कंपनी में कुछ दिन तक खाली बैठाया गया. इसके बाद उन्हें बंधक बना कर रखा गया. काम करने के बावजूद मजदूरी नहीं मिल रही. यहां तक की ठीक से भोजन व पानी भी नहीं दिया जा रहा है. उनके पासपोर्ट को जब्त कर के रखा गया है.
कंपनी उन्हें छोड़ने के लिए गांव से रुपये मंगाने की बात कह रही है. कंपनी को रुपये नहीं भेजने पर बंधक बने लोगों के साथ अनहोनी होने की धमकी दी जा रही है. बंधक युवक की मां ने विदेश मंत्रालय, राज्य सरकार व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बेटा को वापस बुलाने की गुहार लगायी है. इस संबंध में हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण ने बताया कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement