कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने बलथरी पुलिस पोस्ट के पास एक कार से 1180 पीस देसी शराब बरामद की. इस दौरान कार को जब्त कर लिया गया. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान चालक पुलिस चौकी के पास कार खड़ी कर पीछे की ओर भागने लगा. पुलिस को शक हुआ और तुरंत कार के पास पहुंचकर तलाशी ली. तलाशी में उत्तर प्रदेश निर्मित देसी शराब का 1180 पैकेट बरामद किया गया. पुलिस ने कार को जब्त कर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

