विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम चखनी घाट पर छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान लाला बेलवा गांव के बंधु मंडल और भुआल मंडल के रूप में की गयी है. पुलिस ने उनके पास से दो बोरी में भरी कुल 118 बोतल देसी चुलाई शराब बरामद की. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि थाने के एएसआइ गोपाल जी राय कुटिया घाट पर वाहन जांच कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि दो युवक यूपी से शराब लेकर चखनी घाट पर खड़े हैं. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को प्लास्टिक की बोरी सहित पकड़ लिया. बरामद शराब को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि अवैध शराब पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

