दो आईटी व एक आशु लिपिक का भी हुआ तबादला
Advertisement
तत्काल सेवा के कार्यपालक सहायकों का हुआ तबादला
दो आईटी व एक आशु लिपिक का भी हुआ तबादला गोपालगंज : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत तत्काल सेवा में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का तबादला डीएम अनिमेष कुमार पराशर द्वारा किया गया है. साथ ही सभी स्थानांतरित कार्यपालक सहायकों को पत्र प्राप्ति के साथ ही नव पदस्थापन के कार्यालय में योगदान करने का […]
गोपालगंज : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत तत्काल सेवा में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का तबादला डीएम अनिमेष कुमार पराशर द्वारा किया गया है. साथ ही सभी स्थानांतरित कार्यपालक सहायकों को पत्र प्राप्ति के साथ ही नव पदस्थापन के कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कार्य की महत्ता एवं प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए दो आईटी सहायकों का तबादला किया गया है. वहीं, एक आशु लिपिक का तबादला भी प्रशासनिक हित में किया गया है, जबकि प्रखंड अनुमंडल आपूर्ति कार्यालयों में पदस्थापित पांच कार्यपालक सहायकों का तबादला भी किया गया है, ताकि कार्यपालक सहायकों द्वारा कार्यों में तेजी लाते हुए त्वरित गति से कार्यों का निष्पादन किया जा सके.
किन्हें कहां से कहां भेजा गया
कार्यपालक सहायक परमहंस प्रसाद को विजयीपुर से फुलवरिया, परमेंद्र कुमार को बरौली से बैकुंठपुर, बबलू ठाकुर को भोरे से पंचदेवरी, विकास कुमार को पंचदेवरी से कटेया, प्रदीप कुमार को हथुआ से मांझा, अरविंद कुमार कुशवाहा को थावे से सिधवलिया, अजीमुल हक को फुलवरिया से हथुआ, मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मांझा से कुचायकोट, सुचुन प्रसाद को उचकागांव से भोरे, अश्विनी कुमार को सिधवलिया से गोपालगंज, इंद्रजीत कुमार को कुचायकोट से बरौली,
कुमारी नीतू गुप्ता को कटेया से विजयीपुर, श्रुति कुमारी को गोपालगंज से थावे तबादला किया गया है. वहीं, आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक चिरंजीवी कुमार को अनु. गोपालगंज से प्रखंड उचकागांव, प्रमोद कुमार को प्रखंड कुचायकोट से अनु. गोपालगंज, अवधेश कुमार को अनु. हथुआ से प्रखंड वियजीपुर, सुरेंद्र कुमार को प्रखंड वियजीपुर से अनु. हथुआ, हरिद्वार तिवारी को प्रखंड उचकागांव से प्रखंड कुचायकोट भेजा गया है. जबकि, आईटी सहायक अर्जुन कुमार को जिला लोक शिकायत से प्रखंड गोपालगंज, सौरभ कुमार सुमन को प्रखंड गोपालगंज से जिला लोक शिकायत में तबादला किया गया है. वहीं, एक आशुलिपिक रमेश कुमार मिश्र को डीसीएलआर गोपालगंज से डीडीसी गोपालगंज कार्यालय में तबादला किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement