सीवान : केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने पार्टी के सांसद और विधान पार्षद के बीच चल रहे वाक् युद्ध को पति-पत्नी का झगड़ा बताया. उन्होंने कहा कि वे ऐसे ही लड़ रहे हैं, जैसे पति-पत्नी झगड़ते हैं. दोनों स्थानीय भाजपा नेताओं के बीच चल रहे वाक् युद्ध पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर कुछ नहीं कहा जा सकता. वह भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान को लेकर सोमवार को सीवान पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को सीवान पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज ने शहर में कई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. बाद में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान सीवान से भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव और विधान पार्षदद टुन्ना पांडेय के बीच बीते कई दिनों से चल रहे वाक् युद्ध और सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी पर पत्रकारों ने सवाल उठाया. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने पार्टी के दोनों नेताओं के बीच चल रहे वाक् युद्ध को पति-पत्नी का झगड़ा बताया. उन्होंने कहा कि सांसद और पार्षद ऐसे ही लड़ रहे हैं, जैसे पति-पत्नी झगड़ते हैं. उन्होंने कहा कि झगड़े घरों में भी अक्सर देखने को मिलते हैं. वैसा ही मामला इन दोनों नेताओं के बीच का है. इस पर विशेष कुछ नहीं कहा जा सकता है.