36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि शिक्षकों की बहाली को औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित

विभिन्न प्लस-टू स्कूलों के 254 पदों पर होगी बहाली स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी 13 जून तक मेधा सूची के आधार पर कर सकेंगे आपत्ति गोपालगंज : प्लस-टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की बहाली के लिए औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय पर सूची का […]

विभिन्न प्लस-टू स्कूलों के 254 पदों पर होगी बहाली

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी 13 जून तक मेधा सूची के आधार पर कर सकेंगे आपत्ति
गोपालगंज : प्लस-टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की बहाली के लिए औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यालय पर सूची का प्रकाशन किया गया है. साथ ही इसकी सूचना व सूची एनआईसी गोपालगंज की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. बताया गया कि विभिन्न प्लस-टू स्कूलों में कुल 254 रिक्त पदों पर विभिन्न विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की बहाली की जायेगी. उक्त रिक्त पदों पर चयन के लिए विभाग को कुल 9605 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें भौतिकी के लिए 2973, गणित के लिए 3034, वनस्पति विज्ञान के लिए 156, जंतु विज्ञान के लिए 319, अंग्रेजी के लिए 413 और रसायन शास्त्र के लिए 2670 आवेदन शामिल थे.
मेधा सूची में शामिल हैं 1326 अभ्यर्थी
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए प्रकाशित मेधा सूची में 1326 अभ्यर्थी शामिल हैं. ये सभी अभ्यर्थी प्रशिक्षित कोटि के हैं. इनमें भौतिकी के लिए 215, गणित के लिए 349, वनस्पति विज्ञान के लिए 108, जंतु विज्ञान के लिए 217, अंग्रेजी के लिए 218 और रसायन शास्त्र के लिए 219 अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है. वहीं, 8279 अभ्यर्थियों के आवेदनों को निर्धारित मानक पूरा नहीं करने पर अस्वीकृत कर दिया गया है.
13 जून तक कर सकेंगे आपत्ति
सभी अहर्ताधारी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी 13 जून तक मेधा सूची के आधार पर आपत्ति जमा कर सकेंगे. अभ्यर्थी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में 13 जून को अपराह्न चार बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं. उक्त तिथि के बाद किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा. वहीं, विभाग द्वारा जमा आवेदनों का निराकरण किया जायेगा और इसके बाद अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी.
प्लस-टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 13 जून तक आपत्ति आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
धनंजय कुमार पासवान, डीपीओ, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें