गोपालगंज : थावे थाने में तैनात एएसआई तथा पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के सचिव के खिलाफ सोमवार को सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. कोर्ट के तेवर तल्ख हैं. मामला पुलिस उत्पीड़न का है. सीजेएम विश्वविभूति गुप्ता की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारी के लगातार दो तिथियों पर अनुपस्थित पाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. बता दें कि थावे विदेशी टोला के रहने वाले घनश्याम प्रसाद ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि तीन दिसंबर 2015 की शाम थावे रेलवे स्टेशन के समीप अपने होटल पर था तभी थावे के पुलिस अधिकारी रामप्रवेश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे.
मुर्गा चावल खिलाने को कहा. जब खाना खिलाने के बाद एक हजार रुपये का भुगतान मांगा तो भड़क गये. गाल- गलौज करते हुए धमकाने लगे. एसपी से शिकायत करने की बात कही तो 40 हजार रुपये, सोने का चेन, आदि छीन लिये. विरोध करने पर पकड़ कर थाना ले गये जहां हाजत में बंद कर बेरहमी से पीटा गया. चार- पांच सादे कागज पर हस्ताक्षर कराये गये. इस मामले में पीड़ित ने एसपी को भी आवेदन देकर कार्रवाई की अपील की थी. न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था.