20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों की टक्कर से किसी का हाथ टूटा तो किसी की पैर

घायल महिला अपने भतीजे के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी महनार : थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित चमरहरा गांव के समीप बजरंगबली चौक के पास शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर टांड़ा चौरी गांव की बेला देवी पति स्व जगदेव राय गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस […]

घायल महिला अपने भतीजे के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी

महनार : थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित चमरहरा गांव के समीप बजरंगबली चौक के पास शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर टांड़ा चौरी गांव की बेला देवी पति स्व जगदेव राय गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस से घायल महिला को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. डॉ राजेश कुमार ने बताया कि महिला का एक हाथ और पैर टूट गया र सिर में भी चोट लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
घायल महिला अपने भतीजे के साथ रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी दौरान हादसे की शिकार हो गयी. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार भी सीएचसी पहुंचे. वहीं सामजसेवी राम अवतार शर्मा ने सीओ और एसडीओ से स्टेशन रोड के सुरहा से लेकर चमरहरा तक सड़क से अतिक्रमण जल्द हटवाने का मांग की है. राम अवतार शर्मा ने कहा अतिक्रमण के कारण हर रोज कोई न कोई राहगीर यहां हादसे के शिकार होते है. स्टेशन के पास सड़क के किनारे ही दर्जन भर मुर्गा का दुकान खुल गया है, जिस कारण आवारा कुत्ते सड़क पर मंडराते रहता है. जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel